
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिसमें एकतरफा प्यार में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक ने जबरन दूसरे वर्ग के घर में लेटी अवयस्क बालिका से छेड़छाड़ करने लगा। लड़की के चिल्लाने पर पड़ोस का ही एक लड़का आ गया और उसने घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी, तथा शोर मचा दिया, यही नहीं लड़के ने लड़की के पिता को फोन से घटना की जानकारी दी। इस पर मां-बाप और गांव के अन्य लोग आ गए तथा आरोपी दिलशाद पुत्र आबिद अली को दरवाजे की कुंडी खोल कर बाहर निकाला। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई, तो पुलिस ने आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव है। यहां का रहने वाला अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति का परिवार कहीं रिश्तेदारी गया हुआ था। घर पर उसकी नाबालिग लड़की मौजूद थी, तभी पूरे गोसाई मजरे पिंडारी कला गांव का रहने वाला दिलशाद पुत्र आबिद अली घर में घुस गया और लड़की से अश्लील हरकतें करने लगा। मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जबकि लड़की के चिल्लाने पर पड़ोस के ही एक युवक सुनील कुमार ने बाहर से कुंडी बंद कर ली और लड़की के पिता को फोन करके मामले की जानकारी दी। इस दौरान घटनास्थल पर गांव के भी काफी लोग इकट्ठा हो गए। तब तक पिता आ गया और उसने कुंडी खोल कर दिलशाद को बाहर निकाला, इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
उधर आरोप है कि, कुंडी लगाने वाले युवक सुनील कुमार के धोखे में आरोपी दिलशाद और उनके साथ बकरीदी पुत्र अब्दुल गनी, सरवर अली पुत्र मोहम्मद शब्बीर, सद्दाम पुत्र साबिर अली, इरफान पुत्र बरकत अली ने गांव के ही रहने वाले लाल बहादुर रैदास के बेटे अमित कुमार रैदास को सुनील समझकर उसकी कॉलर पकड़कर जमकर लात घूसों से पिटाई भी की। आरोपी चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि, कुंडी तुम्हीं ने लगाई है। दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां दी, तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
मामले में पीड़ित पिता ने इस घटना का उल्लेख भी अपनी तहरीर में किया है। कोतवाल बालेंद्र गौतम ने बताया कि, मिली तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, शीघ्र ही पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।