
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पुरानी रंजिश और आपसी मनमुटाव के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 8 लोगों के विरुद्ध मारपीट करने, गाली गलौज देने तथा जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
आपको बता दें कि, पहली तहरीर टीसा खानापुर के रहने वाले भोला नाथ पुत्र देवता दीन ने दी है। उनका कहना है कि, रमेश कुमार, उमेश कुमार व रमेश की पुत्री सुनीता तथा उमेश की पुत्री पूनम ने उनके घर में लाठी-डंडों से लैस होकर घुसकर जमकर मारपीट की, और रमेश, उमेश भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जिसमें भोलानाथ और उसकी पत्नी अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव वाले शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे तो विपक्षी भाग गए।
उधर दूसरी ओर उमेश पुत्र हनुमान ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि, सोमनाथ और उसकी पत्नी अनीता पुत्री सोनी और पिंकी लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस गई। सब गंदी-गंदी गालियां देने लगी। उसके विरोध जताने पर लाठी-डंडों से मार मार कर लहूलुहान कर दिया। भोला और उसकी पत्नी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना में वादी उमेश कुमार व रमेश कुमार को गहरी चोटें आई हैं।
कोतवाल प्रभारी बालेंदु गौतम का कहना है कि, दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। मिले तथ्यों के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।