
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में ली। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
आपको बता दें कि, डीएम माला श्रीवास्तव ने खरीफ वर्ष 2023 के लिए फसल बार प्रस्तावित बीमित धनराशि एवं प्रीमियम की दरों पर चर्चा की, और बीमा कंपनियों को निर्देश देते हुए कहा कि, किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए जागरूक किया जाए। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 3 वर्ष की प्रगति की समीक्षा की।