
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा महराजगंज क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी का तबादला करने के बाद जैसे ही आदेश सार्वजनिक हुए लोग हतप्रभ हैं।
आपको बता दें कि, बीती रात पुलिस अधीक्षक ने महराजगंज के कोतवाल श्याम कुमार पाल को महराजगंज से हटाकर जगतपुर जैसे संवेदनशील थाने में पोस्टिंग कर दी, जबकि श्याम कुमार पाल महराजगंज क्षेत्र में अपनी ईमानदारी कार्यकुशलता और अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते थे, इनके जमाने में कोई बड़ा अपराध भी नहीं हुआ, बल्कि गोकशी जैसे मामले में जुर्म करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं उन्हीं के समय में क्षेत्र के महापत गंज गांव में हुई निशंक हत्या के मामले में उन्होंने पर्दाफाश कर आरोपियों को जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया था।
दूसरी ओर महराजगंज के क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार को सोमवार की दोपहर एक आदेश जारी करके डलमऊ तैनात किया गया है। अरुण कुमार नौहवार अपनी विशिष्ट कार्यशैली की वजह से क्षेत्र में प्रशंसा के पात्र थे। कोई भी गरीब दुखियारा उनके कार्यालय में रोते हुए पहुंचता था और नौहवार उसकी समस्या को सुनकर अधीनस्थों को अक्सर फटकार लगाते थे, जिसकी वजह से रोता हुआ व्यक्ति उनसे मिलने जाता था तो मुस्कुराकर ही बाहर निकलता था। ताबड़तोड़ हुए दोनों तबादलों से लोग हतप्रभ हैं।