
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के जौनपुर ब्रांच से निकलने वाली डीह डिवाई रजबहा के किनारों पर अपने आप उगे जंगली बबूल की शाखाओं के सड़क घेर लेने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यही नहीं चोर उचक्के इन झाड़ियों के अंदर छिपकर बैठे रहते हैं, और राहगीरों को लूट लेते हैं। इस मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि, मौके पर अधिकारियों की टीम भेजकर मौका मुआयना कराया जाए, यदि शिकायत सही पाई जाती है तो रोड पर अवरोध पैदा कर रहे जंगली बबूल के पेड़ों को नष्ट कराया जाए।
आपको बता दें कि, मऊ के पास से जौनपुर बड़ी नहर के रेगुलेटर के पास से डीह डिवाई नहर निकली है। जो डीह में जाकर समाप्त होती है। नहर की दाहिनी पटरी पर सरकार ने लोगों के आवागमन हेतु डामर रोड बनवा रखा है। इससे लोगों का आवागमन काफी रहता है, लेकिन मुरैनी और मऊ गांव के पास सड़क के दोनों किनारों पर उगे जंगली बबूल के पेड़ों की शाखाएं सड़क को घेरे हुए हैं, जिससे सड़क पर आवागमन मुश्किल हो रहा है। कई बार तो यह झाड़ सड़क को इस कदर घेर लेती हैं कि, वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है।
लोगों ने यह भी शिकायत की है कि, इन झाड़ों में चोर उचक्के छुप कर बैठे रहते हैं, और गुजरने वाले राहगीरों को मौका पाते ही लूट लेते हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार थाना दिवस संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र भी दिए किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई।
क्षेत्रीय लोगों पुष्कल सिंह, गौरी शंकर शुक्ला, गोली सिंह, चौड़ा महाराज, राम कृपाल सिंह, राम सिंह, गुल्ले सिंह आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है कि, इस समस्या की जानकारी के लिए सक्षम अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी जाए, अगर ग्रामीणों की बात सही पाई जाती है तो तत्काल प्रभाव से दोनों ओर की झाड़ियों को काटा जाए, ताकि सड़क पर आवागमन निर्बाध गति से हो सके।