
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के भारत का पुरवा मजरे कैर गांव में रविवार को सुबह लगभग 8:00 बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। मारपीट की वजह एक पक्ष अमरूद तोड़ने की बात कह रहा है, तथा दूसरा पक्ष बच्चों-बच्चों के विवाद की वजह बता रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना में पुलिस जुट गई है।
आपको बता दें कि, पुलिस को दी गई तहरीर में एक पक्ष की ओर से गांव निवासिनी मंजू देवी पत्नी शशिवेंद्र ने बताया कि, गांव की ही राजकुमारी पत्नी राम अभिलाख के घर उनकी बेटी द्वारा पेड़ से अमरूद तोड़ने की शिकायत करने गई थी, तभी वह लोग उल्टा वादिनी मंजू देवी के साथ गाली गलौज करने लगे, जब मंजू देवी ने विरोध किया तो राजकुमारी, उनका पति राम अभिलाख और उनकी बेटी प्रीति लाठी-डंडे से उनको मारना पीटना शुरू कर दिया। उसके चिल्लाने पर उनकी बेटी सुमन छुड़ाने आई तो उन लोगों ने उसे भी मारा पीटा, जिससे मंजू देवी और सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए, गांव वालों के दौड़ने पर वह लोग भद्दी भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए घर में घुस गए।
उधर दूसरे पक्ष की ओर से गांव निवासिनी राजकुमारी पत्नी राम अभिलाख ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि, विपक्षी श्यामलाल पुत्र शीतल, मंजू पुत्री श्यामलाल निवासी भारत का पुरवा मजरे कैर तथा पुत्तन पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात ने बच्चों-बच्चों के विवाद को लेकर वादिनी राजकुमारी और उसकी बेटी प्रीति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। चीख-पुकार सुनकर जब गांव वाले दौड़े तो गाली गलौज करती और जान से मारने की धमकी देती हुई दोनों भाग कर अपने घर में घुस गई।
कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि, दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर एक दूसरे के विरुद्ध 4 महिलाओं सहित पांच पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।