
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुरौना में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के तहत 61 रोगियों की जांच के उपरांत परामर्श और मुफ्त में दवाइयां दी गई।
आपको बता दें कि, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर फैजान ने बताया कि, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुरौना में आज कुल 61 मरीज देखे गए। जिसमें पेट के=15, त्वचा =17, श्वास एवं फेफड़े के=05, शुगर 04, ब्लड प्रेशर के=03, बुखार के=08 एवं समान्य रोगी=17 रहे।
उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में ज्यादातर मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण होता है। इस समय खांसी, जुकाम से पीड़ित और गर्मी के सीजन में दस्त के मरीज ज्यादा आते हैं। उन्होंने बताया कि, मेले में परिवार नियोजन से कपर्टी अंतरा जैसे गर्भ निरोधक संबंधी जानकारी दी जाती है।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर फैजान, आयुष चिकित्सक (NHM) डॉक्टर फहीम अख्तर, फार्मासिशट सन्तोष वर्मा, एल ए राजेश वर्मा, एनम माधुरी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।