
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: सीएचसी महराजगंज में शनिवार की शाम लगभग 7:00 बजे 2 स्टाफ नर्सो के ड्यूटी पर नदारद मिलने से अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों स्टाफ नर्सों का 1 दिन का वेतन रोक दिया है और ईएमओ को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
आपको बता दें कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज के अधीक्षक डॉ एस पी सिंह ने बताया कि, किसी की शिकायत को संज्ञान लेते हुए उन्होंने जांच कराई तो पता चला कि, 2 स्टाफ नर्स इमरजेंसी ड्यूटी से गायब है। अधीक्षक की जांच में विमला विक्टर स्टाफ नर्स और सीमा स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाई गई। अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। साथ ही इमरजेंसी डयूटी इंचार्ज (ईएमओ) को कारण बताओ नोटिस भी जारी करवा दी गयी है, नोटिस में कहा गया है कि, आखिर क्या वजह थी कि, ईएमओ द्वारा इन दोनों कर्मचारियों के अनुपस्थिति की सूचना अधीक्षक को नही दी गयी। जांच पूरी होने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।