
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदोई में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में मरीजों की जांच के साथ मुफ्त इलाज किया गया। इस दौरान आगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशाबहू भी मौजूद रही। इस अवसर पर मरीजों का इलाज कर रहे अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हर रविवार को आयोजित किया जाता है। जिसमें मरीजों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि के जांच के साथ ही मरीजों की देखभाल की जाती है।
आपको बता दें कि, उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि, आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदोई में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 107 रोगियों का मुफ्त इलाज हुआ, जिसमें पुरुष रोगी 34, महिलाएं 57 तथा बच्चों की संख्या 16 रही।
उन्होंने बताया कि, इलाज कराने वालों में 15 मरीज abdomen रोगी, 8 मरीज स्वसन रोगी, 12 मरीज चर्म रोगी, 18 मरीज बुखार, एक गर्भवती महिला तथा 53 अन्य सामान्य रोगी रहे।
उन्होंने बताया कि, स्वास्थ्य मेले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलम, आरबीएस के चिकित्सक डॉ अनुज सिंह, फार्मासिस्ट सुनील कुमार, आयुष फार्मासिस्ट अशोक कुमार, स्टाफ नर्स संविदा श्रुति भट्ट, प्रयोगशाला सहायक अमर सिंह, एएनएम साधना, NMA संतोष प्रसाद तथा आशा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।