
सार……..
⭕ प्रधानाध्यापकों की बैठक में बीईओ ने कहा, छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाई जाएं।
⭕ छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ ही शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करें।
विस्तार…….
अमावां/रायबरेली: केंद्र सरकार के निपुण भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अमावां ब्लॉक में बेहतर नीति बनाई जा रही है। निपुण लक्ष्य को ब्लॉक के करीब 35 विद्यालय अगस्त तक पूरा करेंगे। शुक्रवार को ब्लॉक में प्रधानाध्यापकों की बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा ने एक बार फिर निपुण भारत का लक्ष्य पूरा करने पर रणनीति बनाई। साथ ही उन्होंने विद्यालय में 60 प्रतिशत से अधिक उपस्थित अनिवार्य करने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने पहरावां में छात्रों की 96 प्रतिशत उपस्थिति होने पर प्रधानाध्यापक की तारीफ की।
आपको बता दें कि, प्रधानाध्यापक की बैठक में बीईओ ने कहा कि, छात्रों के नामांकन में वृद्धि, शत प्रतिशत उपस्थिति, ठहराव एवं अधिगम दक्षता संप्राप्ति स्तर मे वृद्धि की जाए। प्रत्येक शिक्षक के मोबाइल में निपुण लक्ष्य ऐप से छात्रों का आकलन किया जाना सुनिश्चित करे एवं निपुण तालिका को अद्यतन करें।
उन्होंने कहा कि, कायाकल्प योजना के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में 19 बिन्दु से संतृप्त कराए जाने हेतु ग्राम प्रधान व सचिव से वार्ता करते हुए रुका हुआ कार्य पूर्ण कराए तथा कम्पोजिट मद से विद्युत मीटर विहीन विद्यालयों में मीटर लगवाना सुनिश्चित करें। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बेस लाइन असेसमेंट अगस्त 2023 31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में सक्रिय सहभागिता एवं विज्ञान संगोष्ठी 2023 के सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक से बेहतर नीति बनाकर काम करने के लिए कहा। डी0बी0टी0 समस्त बच्चों का आधार प्रमाणीकरण एवं डीबीटी कार्य का अनुपालन और प्रेरणा डी0बी0टी0 से संबंधित किसी भी तकनीकी समस्या के लिए विद्या समीक्षा केंद्र के टोल फ्री नंबर 0522-3538777 पर सम्पर्क कर सकते है।
डीबीटी में नॉट सीडेड एवं आधार नॉट वेरीफाइड तथा आधार नॉट एविलेबल पर विद्यालय स्तर से कार्यवाही करते हुए पेंडेंसी समाप्त कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा प्रत्येक माह न्यूनतम तीन ग्राम पंचायतों पर शिक्षा चौपाल आयोजित करने के संबंध मे और अवशेष परिवार सर्वेक्षण को 31 जुलाई 2023 तक अपलोड करने की बात की जाए।
इसके अलावा वर्ष 2023-24 कम्पोजिट ग्रांट के प्रस्तावित व्यय का मदवार प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत करने की बात की।
इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेंद्र कुमार, एआरपी रितेश कुमार, अब्दुल मन्नान, आरएस श्रीवास्तव, सलाउद्दीन अंसारी, शशि प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, अशोक प्रियदर्शी आदि लोग मौजूद रहे।