
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के पीएम श्री स्कूल के रूप में चयनित कम्पोजिट विद्यालय कुबना में जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित हुआ।
आपको बता दें कि, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शालिनी पांडेय ने बताया कि, शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार और महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार ग्राम प्रधान पूनम सिंह के मुख्य आतिथ्य में जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, पेंटिंग प्रतियोगिता और विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका शालिनी पांडेय ने बताया कि, शासन से प्राप्त पत्र के अनुसार 29 जुलाई को पीएम श्री स्कूल योजना के कार्यान्वयन के लिए पहली किस्त विद्यालय के खाते में आ जाएगी और ग्राम प्रधान पूनम सिंह के साथ मिलकर नियमानुसार कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
एआरपी संजय कनौजिया और शिव बालक ने कहा कि, यह क्षेत्र वासियों के लिए गौरव का विषय है कि, कम्पोजिट विद्यालय कुबना का चयन पीएम श्री स्कूल के रूप में हुआ है।
इस अवसर पर शिक्षिका मीरा देवी, पूजा सिंह, अंजूलता, अर्चना आदि बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।