
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज पुलिस ने नाबालिक लड़की भगाने के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है। मामला विगत 15 मई 2021 का बताया गया है।
आपको बता दें कि, कोतवाली महराजगंज क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की को जबरन अगवा कर ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस प्रकरण में रायबरेली शहर के धमसी राय का पुरवा के रहने वाले गुड्डू और सुरेश कुमार शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा का नाम प्रकाश में आया था। मामले में पुलिस लगातार गुड्डू उर्फ सुरेश कुमार की तलाश कर रही थी।
आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर उसके मौजूद होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को पकड़ लिया और जेल भेज दिया है।