
⭕ उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवारी में एस्ट्रोनॉमी लैब हुई स्थापित।
⭕ सीडीओ पूजा यादव, डीपीआरओ गिरीशचंद्र और बीडीओ गौरी राठौर ने किया विद्यालय का निरीक्षण।
विस्तार……..
रायबरेली: जिले के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी अब उस लैब का लाभ उठा सकेंगे, जिसमें जिले के बड़े प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे भी नहीं उठा पाते हैं। राही ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवारी में एस्ट्रोनॉमी लैब (यजुर्वेदशाला) शुरू होने जा रही है।
आपको बता दें कि, ग्राम प्रधान केवला देवी के सहयोग से स्थापित होने जा रही इस लैब के माध्यम से अब बच्चे यहां खगोल विज्ञान की संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकेंगे। विद्यार्थी खगोलीय घटनाओं के रहस्य को आसानी से जान पाएंगे। पृथ्वी व संपूर्ण वायुमंडल सहित आकाश में होने वाली घटनाओं का अवलोकन कर सकेंगे। एस्ट्रोनॉमी लैब में बच्चे चांद-तारे, ग्रह-नक्षत्रों से जुड़ी जानकारियों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रैक्टिकल भी कर सकेंगे।
एक तरफ शिक्षक बच्चों को थ्योरी पढ़ाएंगे और वहीं लैब में प्रैक्टिकल करके भी दिखाएंगे।
लैब किस तरह से स्थापित होने जा रही है इसके बारे में जानकारी लेने के लिए गुरुवार को सीडीओ पूजा यादव, डीपीआरओ गिरीशचंद्र और बीडीओ गौरी राठौर विद्यालय पहुँची। सीडीओ ने अभी लैब में रह गई कमियों को दूर करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया।
उच्च प्राथमिक लोधवारी के विद्यालय में स्थापित हुई एस्ट्रोनॉमी लैब के बारे में बीईओ बृजलाल वर्मा ने बताया कि, इस लैब के माध्यम से बच्चे इंटीरियर आर्ट वर्क, वॉलपेपर, फेज ऑफ मून, न्यूटन कलर, एंटी ग्रेविटी, 3D सरफेस ऑफ मून, न्यूटन के लॉ, मैक्सवेल व्हील, सोलर फिल्टर, मैग्नीफाइंग ग्लास, कॉनकेव लेंस और मिरर, कन्वैक्स लेंस और मिरर, लिटमस पेपर, एटॉमिक बॉल्स, मॉडल ऑफ हार्ट, माइक्रोस्कोप, मैग्नेटिक सेट, प्लेनेट सेट सहित 100 से अधिक तरह के प्रैक्टिकल कर सकेंगे।
थ्योरी संग प्रैक्टिकल करने से जल्दी सीखेंगे बच्चे: प्रधानाध्यापक अवधेश राठौर ने बताया कि, पुराने ढर्रे पर बच्चों को पढ़ाना अब संभव नहीं रहा। आज के समय में स्कूलों में लैब का होना बहुत जरूरी है। बच्चों को जब प्रैक्टिकल कराया जाता है, तब थ्योरी भी उन्हें ज्यादा समझ आती है। इस लैब के सहारे सोलर सिस्टम के प्लैनेट्स व अन्य फिजिक्स के प्रैक्टिकल के बारे में बच्चों को बताया जाएगा।
एस्ट्रोनॉमी लैब के लिए 25 उपकरण: लोधवारी में स्थापित की गई लैब में ऑप्टिकल बेंच, लैपटॉप प्रोजेक्टर यूनिट, लूट किट, रोबोटिक्स किट, एक्सपाइस, टैबलेट, की-बोर्ड व माउस, ऑप्टिकल, वुडप टेबल, टेलीस्कोप, रेडियो टेलीस्कोप, सेटेलाइट रेडियो रिफलेक्टर डिश व डिश स्टैंड, सोलर प्रोजेक्टर, ऑप्टिकल बेंच रोड, पोस्टर, सॉफ्ट बोर्ड, ब्लैक बोर्ड, फ्लोटिंग बॉल शामिल है।
इसके अलावा मोटोराइज्ड सोलर सिस्टम, न्यूटन 3डी, लॉ ऑफ मोशन, रॉकेट मॉडल, हैगिंग सोलर सिस्टम किट, टाइम जोन अर्थ ग्लोब, एस्ट्रोनॉमी स्पेस साइंस किट, टेलिस्कोप माइक्रोस्कोप साइंस किट, टेलिस्कोप मेकिंग किट, मंगलयान मॉडल मेकिंग किट, प्लांट स्फीयर, रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट किट, बुक केप 3डी पजल एंड गेम्स, एस्ट्रोनॉमी फ्लेक्स, एलईडी मूविंग डिस्पले मॉडल और एटॉमिक मॉडल आदि को शामिल किया गया है।