
सार…….
⭕ गर्मी की वजह से ही विद्यालयों में बच्चों के बेहोश होने की घटनाएं लगातार हो रही है।
विस्तार…….
रायबरेली: विद्यालय में समय परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने विद्यालय का समय उमस भरी गर्मी को देखते हुए 7:30 से 12:30 बजे तक किए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बताया कि, इस समय बच्चे उमस भरी गर्मी की वजह से बहुत ही परेशान हो रहे हैं। बिना लाइट के क्लॉसों में बच्चों को पढ़ाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। गर्मी की वजह से ही विद्यालयों में बच्चों के बेहोश होने की घटनाएं लगातार हो रही है।
उन्होंने बताया कि, मंगलवार को छतोह के प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद, विकास क्षेत्र राही के प्राथमिक विद्यालय गोविन्द पुर की बालिका उल्टी के कारण बेहोश हो गई। कम्पोजिट विद्यालय उफरामऊ सहित अन्य जगहों पर बच्चों के बीमार होने की खबर आ रही है। उन्होंने बच्चों के हित में विद्यालय का समय बदलने की मांग की है।
इस मौके पर महामंत्री संजय कनौजिया, संगठन मंत्री मधुकर सिंह, अनुराग मिश्रा, वीरेन्द्र चौधरी,अनूप सिंह, रामेश्वर, उमेश द्विवेदी, अवनीश सिंह, दिनेश सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।