
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में समस्त विकास खंडों की दो दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ‘‘ग्राम चौपाल’’ (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) का आयोजन किये जाने हेतु माह अगस्त 2023 के विकास खण्डवार रोस्टर निर्धारित किया है। उन्होंने परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार को माह अगस्त 2023 में रोस्टर अनुसार निर्धारित ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल में से किसी एक विकासखंड की ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
आपको बता देंगे, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 4 अगस्त को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकासखंड खीरों में, जिला विकास अधिकारी विकासखंड दीनशाहगौरा में, उपायुक्त, श्रम रोजगार विकास खण्ड सतावं में, उपायुक्त, स्वतः रोजगार विकास खण्ड ऊँचाहार के किसी एक ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं का निस्तारण करायेंगे।
इसी प्रकार 11 अगस्त को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 राही में, जिला विकास अधिकारी ब्लाक महराजगंज में, उपायुक्त, श्रम रोजगार अमावां में, उपायुक्त, स्वतः रोजगार हरचंदपुर में। 18 अगस्त को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 रोहनिया में, जिला विकास अधिकारी सलोन में, उपायुक्त, श्रम रोजगार छतोह में, उपायुक्त, स्वतः रोजगार डलमऊ में। 25 अगस्त को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 शिवगढ़ में, जिला विकास अधिकारी सरेनी में, उपायुक्त, श्रम रोजगार लालगंज में, उपायुक्त, स्वतः रोजगार डीह में किसी एक आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं को निस्तारण करायेंगे।