
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जुलाई माह की व्यापार बंधुओं की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार स्थित बचत भवन में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारी बंधुओं की समस्याओं की गहनता पूर्वक समीक्षा की। इस दौरान उनके सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा से संबंधित समस्याएं आई। जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उनका समयान्तर्गत निस्तारण करने का निर्देश दिया।
आपको बता दें कि, जिलाधिकारी ने कहा कि, सभी व्यापारिक केंद्रों पर साफ सफाई की व्यवस्था रहे। साथ ही जिन स्थानों पर अतिक्रमण चल रहा है उन्हें हटाया जाए। निर्माण खंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि, सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए और जहां पर जलभराव की समस्या आ रही है उसे दूर किया जाए।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि, व्यापारिक केंद्रों को अनवरत बिजली उपलब्ध कराई जाए। एआरटीओ प्रवर्तन और नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि, शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाएं। जो भी अतिक्रमण हैं उन्हें हटाया जाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि, लोग अपना वाहन दुकानों के सामने ना लगाएं। साथ ही ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए सिपाहियों की ड्यूटी नियमित रूप से लगाई जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन सहित व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।