
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के जमुरंवा (बसकटा) ग्राम पंचायत के पूरे बाबूजी और पूरे पासिन गांव के लोग आज भी पक्की सड़क की सुविधा से वंचित हैं पक्की सड़क गांव को जाने के लिए लगभग 1 किलोमीटर मार्ग पूरी तरह कच्चा है। जो बारिश के दिनों में तालाब में तब्दील हो जाता है, और इस गांव को आने जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
आपको बता दें कि, ग्रामीण राम भरोसे, सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि, इसकी शिकायत कई बार क्षेत्रीय विधायक व नेताओं से की, लेकिन आज तक 200 लोगों की आबादी वाले इस गांव को पक्की सड़क की बात तो छोड़िए खड़ंजा मार्ग भी नसीब नहीं हो सका। गांव वासी आज भी कीचड़ युक्त पुराने कच्चे मार्ग से आने जाने को मजबूर है।
ग्रामीणों ने बताया कि, गांव के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं को स्कूल अस्पताल या जिला मुख्यालय जाना हो तो ग्राम वासियों को इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है, जोकि बारिश के मौसम में रास्ते से निकलना मुमकिन ही नहीं मुश्किल साबित हो रहा है। 1 किलोमीटर कीचड़ युक्त कच्चे रास्ते से चलना आसान नहीं होता।
ग्रामीणों ने बताया कि, बारिश में मार्ग की हालत इतनी खराब हो जाती है कि, लोग अपने जरूरी काम करने के लिए गांव के बाहर नहीं जा पाते। घर गृहस्ती में काम आने वाला रोजमर्रा का सामान बारिश के दिनों में पहले से ही खरीद कर रख लेते हैं। यहां के ग्रामीणों की यह समस्या आज की नहीं है बल्कि बरसों से चली आ रही है, जिसका पुरुषाहाल जाने वाला कोई नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि, एक तरफ तो प्रशासन और जनप्रतिनिधि जिले में विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं, और दूसरी तरफ महराजगंज ब्लॉक मुख्यालय के महेश चंद कदमों की दूरी पर स्थित गांव के ग्रामीणों को चलने के लिए अब तक पक्की सड़क भी नसीब नहीं हुई।
इनसेट:- इस मामले में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दयाशंकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, ग्राम पंचायत छोटी होने की वजह से उनके पास इतना मद नहीं है कि, वह इतने लंबे खड़ंजे मार्ग का ही निर्माण करा सकें। उन्होंने कई बार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी से लेकर जिले के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन आज तक किसी अधिकारियों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया है।
इस मामले में जब खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मामला संज्ञान में आया है, कच्चे मार्ग को इस वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया है, जल्द ही संपर्क मार्ग में खड़ंजे का निर्माण करा दिया जाएगा।