
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: दयानंद पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर एवं एनसीसी एएनओ कैप्टन डॉ विष्णु चंद्र श्रीवास्तव की नव प्रकाशित पुस्तक का विमोचन समारोह रायबरेली नगर में स्थित दीप पैलेस में बड़े ही उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
आपको बता दें कि, पुस्तक का विमोचन फिरोज गांधी कालेज के पूर्व प्राचार्य राम बहादुर वर्मा, पूर्व राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष मधुसूदन मिश्रा, दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, डॉ कल्पना श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के कर कमलों के द्वारा संपन्न हुआ।
पुस्तक में झारखंड आंदोलन के उदभव तथा विकास का विस्तार से वर्णन किया गया है, इसके साथ ही आदिवासियों के शोषण एवं उत्पीड़न तथा इस शोषण के विरुद्ध संघर्ष को धार देने वाली राजनीतिक ताकतों का उल्लेख किया गया है। पुस्तक झारखंड की आर्थिक राजनैतिक सांस्कृतिक जानकारी के लिए ज्ञानकोश का कार्य करेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन एकता श्रीवास्तव ने किया।
लोकार्पण समारोह में श्याम सुन्दर पाण्डेय, डॉ संजीव, प्रो राजेश चंद्रा, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, डॉ उपासना द्विवेदी, डॉ रामकृपाल यादव, सुशील श्रीवास्तव, विजय, ममता, निशा, मंजू, निष्ठा, शुभी, हर्षित सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।