
रजनीकांत अवस्थी
बछरांवा/रायबरेली: स्थानीय थाना क्षेत्र की थुलेंडी चौकी के पास एक वृद्ध को अनियंत्रित बाइक सवार ने रविवार की देर शाम पीछे से टक्कर मार दी, आनन फानन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार को वृद्ध की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी है।
आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार की देर शाम 6 बजे के आसपास की है। जबकि लालबहादुर (62) निवासी ग्राम गौतमन खेड़ा मज़रे मलपुर थाना बछरावां अपनी साईकल से बछरावां की तरफ आ रहे थे, तभी थुलेंडी चौकी से थोड़ा आगे बढ़ने पर पीछे से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद से घायल का इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा था, सोमवार को इलाज़ के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक के पुत्र रामकुमार ने थुलेंडी चौकी में वाहन स्वामी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, घटना की जाँच की जा रही है।