
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: विद्युत उपभोक्ताओं को उनके गांव में जाकर उनकी समस्या सुनकर निस्तारण करने के लिए अब पावर कारपोरेशन गांव की ओर चला है। इस अभियान के तहत महराजगंज क्षेत्र के मऊ गर्बी के पंचायत भवन में अवर अभियंता दीपक कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें उपभोक्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि, पावर कारपोरेशन के इस ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर में उपभोक्ताओं को विद्युत मीटर लगाने, बिल ठीक कराने तथा बकाया धनराशि घर पर ही जमा करने जैसी सुविधाएं प्रदान की गई थी।
अवर अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि, दोपहर 3:00 बजे तक बकाया बिल ₹11000 जमा कराए गए तथा 7 नए मीटर लगवाए गए। उन्होंने बताया कि, विद्युत बिल संबंधी 15 शिकायतें आई हैं। जिनका निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान कई लोगों ने बकाया विद्युत बिल जमा किया तो उनके कनेक्शन भी जोड़े गए।
दीपक कुमार ने बताया कि, इस प्रकार के शिविर ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि, अब विद्युत विभाग आया उनके द्वार, इसलिए अपनी समस्याओं का निस्तारण कराएं, बकाया विद्युत बिल लेकर आए।
उन्होंने बताया कि, कुल बकाएदार कंजूमर 6800 में मात्र 5% लोगों ने ही अभी तक अपना विद्युत बकाया जमा किया है। अवर अभियंता ने विद्युत उपभोक्ताओं से पुन: अपील की है कि, सुचारू रूप से निर्वाध विद्युत सप्लाई पाने के लिए अपना बिल समय से जमा कराएं अन्यथा की स्थिति में कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि, धारा 3 और धारा 5 की कार्यवाही की जाएगी, तथा कटे हुए कनेक्शन जुड़े पाए जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138बी के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर रमेश कुमार शर्मा फीडर प्रभारी, अवनीश कुमार जीएमटी मीटर, धीरज सिंह संविदा कर्मी, हरिश्चंद्र संविदा कर्मी, दीपक मिश्रा संविदा कर्मी, राम तीरथ संविदा कर्मी, चंद्रभान लाइनमैन, विजय लाइनमैन, प्रवेश कुमार फीडर प्रभारी आदि मौजूद रहे।