
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव तकिया मजरे पहरेमऊ में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गालियां देते हुए घर में घुसकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा, जिससे यार मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में घायल की पत्नी ने थाने में जाकर तहरीर दी। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर 2 लोगों को नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है।
आपको बता दें कि, पुलिस को दी गई तहरीर में गांव निवासिनी परवीन बानो पत्नी यार मोहम्मद ने तहरीर देते हुए बताया कि, जमीनी विवाद को लेकर उसका उसकी बहन सलमा बानो से विवाद चल रहा है। सोमवार की सुबह उसकी बहन से वाद-विवाद चल रहा था, तभी उसकी बहन का पति अहमद अली पुत्र जान मोहम्मद अपने साथ नंदलाल पुत्र हिरऊ और दो अज्ञात लोगों को लेकर पहुंचा तथा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए चारों आरोपी उसके घर में घुस गए, जहां उसका पति जान बचाने के लिए छिपा था। लेकिन चारों आरोपियों ने लाठी-डंडों से यार मोहम्मद की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मारपीट के करने के बाद सभी आरोपी जान से मारने की एलानिया धमकी देते हुए चले गए। परवीन बानो पति को लेकर थाने पहुंची और लिखित तहरीर दी।
कोतवाल श्याम कुमार पाल का कहना है कि, तहरीर मिलते ही चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। घायल को मेडिकल के लिए सीएचसी महराजगंज भेजा गया है।