
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज क्षेत्र के हरदोई उप स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सुबह से ही कड़ाके की धूप खिली रही और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल नजर आए। बावजूद इसके स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिये पहुंचे। सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक इस स्वास्थ्य मेले में कुल 63 मरीजों का निशुल्क उपचार हुआ और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।
आपको बता दें कि, हरदोई स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कुल 63 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जिसमें 14 पुरुष, 31 महिलाएं, 18 बच्चे शामिल है। इनमें से 10 मरीज स्वसन, 14 मरीज उदर, 6 मरीज चर्म रोग से संबंधित, एक गर्भवती महिला, एक मधुमेह रोगी तथा दो बुखार के मरीज रहे।
इस मेले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलम, आरबीएसके चिकित्सक डॉक्टर समीना खान, आयुष चिकित्सक डॉक्टर सुनील कुमार, फार्मासिस्ट सुनील कुमार, आयुष फार्मासिस्ट अशोक कुमार, प्रयोगशाला सहायक अमर सिंह, स्टाफ नर्स संविदा श्रुति भट्ट, एएनएम साधना, NMA संतोष प्रसाद तथा आशा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीएचसी अधीक्षक एस0पी0 सिंह के अनुसार स्वास्थ्य मेले में आये मरीजों में अधिकतर सामान्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित नजर आये। उन्होंने बताया कि, मौसम असामान्य हो रहा है। कुछ देर की बारिश के बाद तेज धूप खिल जा रही है। ऐसे में लापरवाही के कारण लोग तेजी से मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।