
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल जमुरावां का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया है। स्कूल पहुंचे बच्चों से ऐसा काम कराया गया है कि, वीडियो वायरल होते ही हर तरफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। स्कूल के छात्र साफ तौर पर देखे जा सकते हैं कि, वह बैलगाड़ी (बुग्गी) पर सामान आदि लोड कर रहे हैं। वहीं एसडीएम महराजगंज रजित राम गुप्ता तक मामला पहुंचने पर जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की बात कही गई है।
आपको बता दें कि, यूपी के रायबरेली में इन दिनों शिक्षक की लापरवाही वाला एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें महराजगंज क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जमुरावां में स्कूली छात्रों से शिक्षक स्कूल समय में बैलगाड़ी (बुग्गी) पर सामान लदवा रहे हैं। वायरल वीडियो में शिक्षक साफ तौर पर बैलगाड़ी (बुग्गी) पर बर्तन, गैस सिलेंडर, चूल्हा आदि सामान लादने के लिए बच्चों को निर्देशित कर रहे है।
जिम्मेदार शिक्षक स्वयं अपने बच्चों को अच्छे निजी स्कूलों में दाखिला करवाते हैं ताकि अच्छी शिक्षा अर्जित कर सके और उन्हें कोई तकलीफ ना हो मगर सरकारी स्कूल के छात्रों से शिक्षक बैलगाड़ी (बुग्गी) पर बर्तन आदि सामान लदवा रहे हैं।
अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए अभिभावक लगातार विषम परिस्थिति में भी संघर्ष करके अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं, ताकि वह अच्छे से शिक्षा अर्जित कर सके। मग़र लापरवाही के सारे नियमों को ताक पे रख कर बे-ख़ौफ जिम्मेदार शिक्षक द्वारा पढ़ाई छोड़ स्कूल का कार्य करवा रहे हैं। अभिभावको का कहना हैं कि, दिन रात वह माता पिता होने की वजह से मेहनत करते हैं ताकि स्कूल जाकर उनका बच्चा अच्छे से पढ़ लिख सके। अगर उनके बच्चों से स्कूल में शिक्षक कार्य करवा रहे होते हैं तो उन्हें यह देख बहुत ही दुःख होता है।
वायरल वीडियो के मामले में महराजगंज एसडीएम रजित राम गुप्ता ने कहा है कि, मामला संज्ञान में आया है जांच करवा कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।