
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जनपद रायबरेली में 14 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर पहले से ही औषधि वृक्षारोपण किया जा रहा है और आज उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार विशेष रूप से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग लगातार रायबरेली क्षेत्र में और नगर पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम कई महीनों से चला रहा है और इसी माध्यम के साथ लोगों को योग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है और इसी के साथ लोगों को औषधि पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि, आज इसी कड़ी में जनपद रायबरेली के 50 शैया नया पुरवा स्थित 50 शैया राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 50 पौधे क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील के नेतृत्व में लगाए गए, जिसमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि, हमारे विभाग द्वारा रायबरेली सदर, लालगंज क्षेत्र, डलमऊ क्षेत्र, ऊंचाहार, महराजगंज, सलोन, बछरावां सहित अन्य क्षेत्रों में आयुर्वेदिक डॉक्टर और फार्मासिस्ट और स्टॉप नर्स के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें सदर रायबरेली में नया पुरवा स्थित डॉ अरुण कुमार कुरील के नेतृत्व में 25 सैया के प्रभारी डॉक्टर प्रवीण कुमार राय, फार्मासिस्ट अखिलेश वर्मा और स्टाफ नर्स सुफिया सहीन, शैलजा, निधि मौर्या,योगा प्रशिक्षक ने वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील ने बताया कि, हमारे विभाग द्वारा क्षेत्र के डॉक्टर और योगा प्रशिक्षकों द्वारा क्षेत्र में होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुक करते हुए 21 जून योग दिवस से लगातार योग करते हुए लोगों को आयुर्वेदिक पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और शासन के निर्देशानुसार समय-समय पर लोगों को आयुर्वेदिक औषधि के बारे मे जानकारी भी दी जाती है इसी बीच क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी जब चिकित्सालय में पहुंचे तो वहां पर सफाई नहीं थी जिस पर सफाई कर्मचारी श्यामा शंकर को फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए कहा अगर दोबारा गंदगी मिली तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जनपद रायबरेली के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी योगा प्रशिक्षक भी मौजूद रहे।