
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: महाराजगंज क्षेत्र के बरहुआ उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें वहां मौजूद सास बहू और बेटों को परिवार नियोजन के उपायों के विषय में जानकारी दी गई।
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए तहसील क्षेत्र के बरहुआ उप स्वास्थ्य केंद्र पर सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वहां मौजूद सास बहू और बेटों को परिवार नियोजन के उपायों के विषय में जानकारी दी गई। वहां पर उनसे नसबंदी एवं परिवार नियोजन के उपायों के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने पहुंच कर वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और उन्हें परिवार नियोजन और नसबंदी आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही वहां मौजूद सास एवं बहुओं को सीएचसी अधीक्षक ने टिफिन देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सीता तिवारी, बीसीपीएम शिवाकांत के साथ ही आशा बहू एवं स्वास्थ्य विभाग अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।