
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव बावन बुजुर्ग बल्ला गांव का रहने वाला एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना महराजगंज कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव निवासी रामकुमार (50) पुत्र छीटू नवोदय विद्यालय के पीछे सड़क के किनारे गड्ढे में करेमुआ का साग तोड़ रहा था, तभी उसे मिर्गी का दौड़ा आ गया। इसके बाद उसके पानी के अंदर मुंह रगड़ने से मौत हो गई। जब सुबह लोग तालाब के किनारे नित्य क्रिया के लिए गए तो संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव देखकर चिल्लाना शुरू किया। आसपास के लोग दौड़े और मौके पर जाकर देखा तो बावन बुजुर्ग बल्ला का रहने वाला रामकुमार मृत अवस्था में पड़ा था। आनन फानन लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि, मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल किसी प्रकार की तहरीर थाने में नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।