
विस्तार…….
रामनगर/अंबेडकरनगर: एनसीएसटीसी, डीएसटी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान जागरूकता समिति के तत्वावधान में विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम विद्या भारती के विद्यालय जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर अंबेडकर नगर के प्रांगण में आयोजित किया गया है। आम आदमियों एवं विद्यार्थियों में विज्ञान अभिरुचि उत्पन्न करने तथा इनोवेशन के माध्यम से उनकी आर्थिक उन्नति हेतु विज्ञान मेला का आयोजन किया गया है।
आपको बता दें कि, एनसीएसटीसी, डीएसटी भारत सरकार तथा विज्ञान जागरूकता समिति के तत्वाधान में कई महीनों से पूरे जिले भर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी सफलता हेतु डॉ नेहा पाठक प्रिंसिपल कोऑर्डिनेटर तथा प्रोफेसर संस्कृति विश्वविद्यालय मथुरा, जय बजरंग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह व युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक अखिल भारतीय विज्ञान दल इन्नोवेटर प्रकोष्ठ अध्यक्ष के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।
अखिल भारतीय विज्ञान दल के इन्नोवेटर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पाठक जिले के विभिन्न विद्यालयों में जा जाकर निरंतर कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उपरोक्त कार्यक्रम में सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं, किसान, बाल वैज्ञनिक, युवा वैज्ञानिक, सभी लोगों का विद्यालय कैंपस में आगमन हो रहा है।
विज्ञान जागरूकता मेला में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें वैज्ञानिक व्याख्यान, विज्ञान मॉडल,चार्ट, विज्ञान से संबंधित रंगोली, स्लोगन, मुक्ताकाश मंच, निबंध, विज्ञान नाटक वऔषधीय पौधों आदि की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, विज्ञान जागरूकता मेला होने से छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं रुचि पैदा होगी।कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जय बजरंग ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा ने जिले के इनोवेट्रो को विज्ञान मेला में भाग लेने हेतु उत्साहित कर रहे हैं।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य हरिराम यादव, जय बजरंग पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक चंदेल, दिन-रात कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं। उपरोक्त विज्ञान मेला में विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय, डॉ घनश्याम पांडेय वैज्ञानिक, डॉ नेहा पाठक, डॉ जानवी पांडेय, भरतकुंड महोत्सव समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु समेत जिले के आलाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
आयोजक मंडल ने बताया कि, मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अंबेडकरनगर अवनीश कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया है। साथ ही डॉ मिथिलेश त्रिपाठी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा आयकर अधिकारी अंबेडकरनगर, डॉक्टर शिवपूजन वर्मा अध्यक्ष जय बजरंग ग्रुप पवन वर्मा, मंत्री जय बजरंग ग्रुप अंजनी कुमार वर्मा निदेशक जय बजरंग ग्रुप, डॉ आरजे सिंह चौहान ग्रुप डायरेक्टर, रजत ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट लखनऊ डॉ ओंकार नाथ कुमारिल, प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण कुमार यादव, डॉ कौशल किशोर यादव, श्री अमरीश कुमार संभाग, निरीक्षक दीपिका श्रीवास्तव, दीपक चंदेल, रामविलास यादव के अलावा विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। मेले में देश के विभिन्न भागों से वैज्ञानिकों के साथ-साथ सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के स्टाल लगाए जाएगें।