
विस्तार……..
रायबरेली: मौसम में आए अचानक बदलाव और इस समय पड़ रही उमस भरी गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर शिक्षक संघ के नेताओं ने समय के परिवर्तन की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने भीषण गर्मी और उमस के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए परिषदीय विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित करने की मांग की।
आपको बता दें कि, जिला अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा कि, इस समय बहुत ज्यादा गर्मी और उमस हो रही है। कक्षा में जब बच्चे काफी संख्या में एक साथ बैठते हैं तो उमस और गर्मी से बेहाल हो जाते हैं। कक्षाओं में शिक्षण कार्य भी प्रभावित होता है। बच्चे भी अधिक गर्मी की वजह से परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि, अधिक गर्मी पड़ने की वजह से शिक्षण कार्य भी बेहतर नहीं हो पा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक समर बहादुर सिंह, महामंत्री सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष शिव शरण सिंह, उपाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, संयुक्त मंत्री शिवकुमार सिंह, मेराज अहमद, सूरज यादव आदि शिक्षक शामिल रहे।