
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: आयुक्त एवं राजस्व परिषद उ0प्र0 लखनऊ मनीषा त्रिघाटिया ने 22 जुलाई को जनपद में होने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी उद्यान में नर्सरी के पौधों का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया। उन्होंने उद्यान की साफ सफाई की व्यवस्था भी देखी।
आपको बता दें कि, इसके अतिरिक्त आयुक्त द्वारा राही ब्लाक की ग्राम पंचायत मुलिहामऊ और सताव ब्लाक की ग्राम पंचायत कल्याणपुर में भी वृक्षारोपण की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने डीएफओ आशुतोष अग्रवाल को निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के दिन पूरे जनपद में बृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया जाए। जिनमें ना केवल जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए बल्कि स्कूल के बच्चों को भी शामिल किया जाए। इसके अतिरिक्त सभी विभागों द्वारा भी वृक्षारोपण में सहयोग किया जाए। वृक्षारोपण के लिए जो भी लक्ष्य दिए गए हैं उसे समय से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना ना केवल हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है अपितु यह हम लोगों की सार्वजनिक जिम्मेदारी भी है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन और नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।