
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक आरोपी द्वारा युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित युवती के पिता ने आरोपी के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस युवती तथा आरोपी की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कि, पुलिस को दी गई तहरीर में लड़की के पिता ने बताया कि, थाना मिल एरिया क्षेत्र के संदीराम गांव का रहने वाला राजू पुत्र रामबरन उसके गांव आता था। इसी दौरान उसने उनकी पुत्री से बातचीत शुरू की और 19 जुलाई को रात में आरोपी उसकी लड़की को लेकर भाग गया।
मामले में कोतवाल श्याम कुमार पाल का कहना है कि, मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद किया जाएगा।