
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: लो वोल्टेज की समस्या से परेशान किसानों ने उपखंड अधिकारी महराजगंज को शिकायती पत्र देकर वोल्टेज सही करवाने की मांग की है।
आपको बता दें कि, उपखंड अधिकारी महराजगंज को दिए गए शिकायती पत्र में क्षेत्र के किसान धर्मवीर सिंह, अमित सिंह, इंद्रपाल सिंह, पुट्टू पासी, रितुराज सिंह, शिवबालक पाल, राजेश कुमार, चेतन मिश्रा, चंद्रमणि सिंह, समर बहादुर, धर्मेंद्र कुमार, राघवेंद्र त्रिपाठी, सूर्यवंशी व शिवकुमार आदि किसानों ने कहा है कि, 15 जून 2023 से लगातार लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिसकी शिकायत कई बार मौखिक रूप से अवर अभियंता व क्षेत्रीय लाइनमैन से की जा चुकी है। फिर भी अवर अभियंता व लाइनमैन की तानाशाह रवैया के चलते आज तक लो वोल्टेज की समस्या का निदान नहीं किया गया, तथा समस्या जस की तस बनी हुई है, और पिछले 1 वर्ष से हलोर फीडर एवं पारा कला फीडर एक ही फीडर से संचालित हो रहे हैं। जिसके चलते ओवरलोड की समस्या हमेशा बनी रहती है।
किसानों ने आरोप लगाया कि लो वोल्टेज की समस्या से आए दिन विद्युत तारों के टूटने का सिलसिला जारी रहता है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि, दोनों फीडर जॉइंट में चलने की वजह से यह समस्या बनी हुई है। जिसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग के कार्यालय में बैठे कर्मचारियों व अधिकारियों से की गई है। फिर भी समस्या का निदान नहीं किया गया है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि, यदि जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया तो सैकड़ों किसान जिला अधिकारी से मिलकर शिकायत करेंगे व जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।