
????????????????????????????????????
सार…….
⭕ महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा और अयोध्या शोध।
संस्थान, अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी साहित्य विभाग द्वारा गुरुवार 20 जुलाई को कुलपति प्रो0 रजनीश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में ‘पश्चिमी भारत की भाषाओं में रामकथा’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। दो सत्रों में आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र पूर्वाह्न 11:00 बजे तुलसी भवन स्थित गालिब सभागार में सम्पन्न होगा।
आपको बता दें कि, इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आवासीय अतिथि लेखक प्रो0 रामजी तिवारी बीज वक्तव्य देंगे। अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ0 लवकुश द्विवेदी मुख्य अतिथि होंगे तथा वक्ता के रूप में प्रो0 कृष्ण कुमार सिंह संबोधित करेंगे। प्रास्ताविक प्रो0 अवधेश कुमार प्रस्तुत करेंगे तथा हिंदी साहित्य विभाग की अध्यक्ष प्रो0 प्रीति सागर स्वागत वक्तव्य देंगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रामानुज अस्थाना करेंगे तथा डॉ0 उमेश कुमार सिंह धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
संगोष्ठी का सम्पूर्ति सत्र अपराह्न 03:30 बजे प्रतिकुलपति प्रो0 हनुमानप्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर वक्ता के रूप में डॉ0 बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद के हिंदी विभाग की प्रो0 भारती गोरे एवं हिंदी विश्वविद्यालय के दूर शिक्षा निदेशालय के प्रो0 आनंद पाटील संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अशोक नाथ त्रिपाठी करेंगे तथा डॉ0 रूपेश कुमार सिंह आभार ज्ञापित करेंगे।