
सार………
⭕ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न।
विस्तार……..
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में की।
आपको बता दें कि, जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग को निर्देश दिया कि, खाद्य पदार्थों की जांच समय-समय पर की जाए और उसकी गुणवत्ता को परखा जाए। जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न ना हो। इसके अतिरिक्त मोबाइल वैन की शुरुआत की जाए जहां पर लोग स्वयं जाकर अपने खाद्य पदार्थों की जांच करा सकें।
जिलाधिकारी ने औषधि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, मेडिकल स्टोर और दवा विक्रेताओं के दुकानों की समय-समय पर जांच की जाए और उसके नमूने लिए जाएं। साथ ही नकली दवाएं बेचने वालों का लाइसेंस रद्द कर उन पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाए। बैठक में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और नकली दवाओं की रोकथाम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
यह बैठक खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवं तत्संबंधी विनियम 2011 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा मामलों में अधिनियम के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन,अनुश्रवण एवं विनियमन को त्वरित गति से लागू करने के उद्देश्य से की गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम बैठक थी।