
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पिता और पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें सौतेले बाप ने अपनी ही बेटी की अस्मत लूटने की कोशिश की, लेकिन लड़की ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत मां से कर दी। जिस पर मां ने कोतवाली में अपने ही पति के विरुद्ध अपनी पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
आपको बता दें कि, मामला मंगलवार की रात का है। गांव निवासिनी एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, उसने दूसरी शादी कर रखी है, और पहले पति से उनके एक पुत्री है। घटना बीती रात उसकी पुत्री अकेले सो रही थी, तभी उसका पति लाल बहादुर पुत्र संकटा प्रसाद घर के अंदर घुस गया, और पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। पुत्री जाग गई और उसने विरोध किया तो लाल बहादुर ने जान से मारने की धमकी दी। लेकिन पुत्री ने सारी आपबीती अपनी मां को बता दिया। जिस पर वह सीधे थाने पहुंची और आरोपी पति लाल बहादुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।
पुलिस ने मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी लाल बहादुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाल श्याम कुमार पाल का कहना है कि, मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत किया गया है। आरोपी लाल बहादुर को जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।