
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे में उस समय मुख्य तिराहे पर हड़कंप मच गया, जबकि एक स्कूटी सवार स्कूटी को नियंत्रण नहीं कर पाया और स्कूटी एक मिठाई की दुकान में सामने काउंटर तोड़ते हुए घुस गई, जिससे दुकानदार भी घायल हो गया। यह दृश्य देख लोगों का भारी मजमा मौके पर लग गया। लोगों ने स्कूटी को दुकान से बाहर निकाला और घायल दुकानदार त्रिवेणी लाल गुप्ता को सीएचसी पहुंचाया। लोगों की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस ने स्कूटी अपने कब्जे में ले लिया और भीड़ को शांत कराया। मौका देख कर स्कूटी सवार भाग निकला।
आपको बता दें कि, घटना मंगलवार के दिन लगभग 1:00 बजे दिन की है। लखनऊ के नंबर की स्कूटी को लेकर एक व्यक्ति आ रहा था। उसे मुख्य तिराहे पर मुड़ना था, लेकिन मुड़ने के बजाय वह सीधे तेज गति से त्रिवेणी लाल गुप्ता के मिष्ठान की दुकान के काउंटर में जा घुसी, जिससे काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया और काउंटर पर बैठे त्रिवेणी लाल भी घायल हो गए। दुकान में जैसे ही स्कूटी घुसी, वैसे ही उसको चला रहा व्यक्ति कूदकर भाग निकला।
अचानक हुए इस हादसे को देखकर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। क्योंकि घटना महराजगंज पुलिस चौकी के ठीक सामने की है, तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से पहले स्कूटी को बाहर निकलवाया, फिर घायल हुए त्रिवेणी लाल को अस्पताल इलाज के लिए भेजा।
मामले में त्रिवेणी लाल गुप्ता द्वारा अज्ञात स्कूटी सवार के विरुद्ध तहरीर दी गई है। कोतवाल श्याम कुमार पाल का कहना है कि, मामले की जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।