
सार………
⭕ उपेक्षित पड़े हुए शिवालय को भव्य रुप देना वास्तव में सराहनीय है, पूर्व एसडीएम राजेंद्र कुमार शुक्ल की हो रही सराहना।
विस्तार……..
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज तहसील परिसर में पुराने ट्रेजरी भवन को मंदिर में तब्दील कर भगवान शंकर का शिवलिंग जो पहले से स्थापित था, उस मंदिर का जीर्णोद्धार और कायाकल्प करके आज विशेष पूजन और हवन किया गया। मंदिर परिसर को आपसी सहयोग से कर्मचारियों ने सुंदरीकरण का कार्य कराया, जिससे यह भवन अब भव्य बनकर दर्शनीय स्थल के रूप में परिवर्तित हो गया। आज मंगलवार को मंदिर में विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत हवन पूजन करा कर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर किया।
आपको बता दें कि, विगत 30 वर्षों से यह सरकारी कोष का भवन खाली पड़ा हुआ था, जिसमें शिवलिंग तो स्थापित था, किंतु मंदिर का जीर्णोद्धार ना होने से घोर उपेक्षित था, लेकिन निवर्तमान एसडीएम राजेंद्र कुमार शुक्ल की निगाह जब इस उपेक्षित पड़े शिवालय पर पड़ी तो उन्होंने इस स्थल को भव्य स्वरूप देने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग ली और आपसी सहयोग से इस उपेक्षित स्थल का जीर्णोद्धार कर भव्य स्वरूप देने का निर्णय लिया गया।
इसी क्रम में उपेक्षित मंदिर का सुंदरीकरण कर चारों तरफ लोहे की चारदीवारी में गिरिल लगाकर इसे भव्य बना दिया गया, और पूरे मंदिर परिसर में रंग रोगन के अलावा टाइल्स लगाकर इसे और भव्यता प्रदान की गई। यह शिवालय लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है तथा शिवभक्त अब यहां आकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते देखे जा सकते हैं।
निवर्तमान एसडीएम के जाने के बाद पदभार संभालते ही नए एसडीएम रजित राम गुप्ता और प्रोन्नत हुए डिप्टी कलेक्टर/तहसीलदार अभिनव पाठक ने आज मंगलवार को पूरे विधि विधान से साथ हवन पूजन किया। जिसमें नायब तहसीलदार ऋतुराज नागर, सत्य प्रकाश के साथ-साथ लेखपाल संघ के महामंत्री राजीव मिश्रा और लेखपाल आद्या प्रसाद, विपिन कुमार मौर्या, विवेक प्रताप सिंह अपने साथियों सहित हवन पूजन में भाग लिया और भंडारे के कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका में नजर आए।
वहीं इस कार्यक्रम में एसडीएम कार्यालय के पेशकार पवन कुमार, राजेश कुमार के अलावा तहसील के अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी, शिवसागर अवस्थी, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, भूपेश मिश्रा, सत्य प्रकाश मिश्रा आदि ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। सभी ने मुक्त कंठ से निवर्तमान उप जिलाधिकारी राजेंद्र कुमार शुक्ल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, उपेक्षित पड़े शिवालय को भव्य रुप देना वास्तव में सराहनीय है।