
सार……..
⭕ जनपद के 62 चिन्हित संदिग्ध ग्रामों/स्थलों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के लिए टीमें गठित।
विस्तार……..
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली के 62 चिन्हित संदिग्ध ग्रामो/स्थलों पर प्रभावी प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध शराब के उन्मूलन की रोकथाम हेतु समस्त तहसीलवार टीमो का गठन किया है। जिलाधिकारी ने आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर अवैध शराब के उन्मूलन हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है।
आपको बता दें कि, डीएम माला श्रीवास्तव ने कहा, पूरे जनपद में प्रवर्तन अभियान चलाकर शराब, गांजा, भांग की अवैध बिक्री/सेवन आदि पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। उन्होंने बताया कि, इस कार्य के लिए प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे। पूरे जनपद में 6 प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि, यह टीमें अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त पाये जाने पर आवश्यकतानुसार गैंगस्टर/गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कठोरतम कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि, अवैध मदिरा के चिन्हित संदिग्ध स्थानों तथा अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के अड्डों पर छापेमारी की कार्यवाही अवश्य की जाये। पकड़े गये अभियोगों में आबकारी अधिनियम की विद्यमान धाराओं के साथ-साथ आवश्यकतानुसार आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं में भी एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाये।