
सार……..
⭕ ठेकेदार मनोज अपने मार्केटिंग गोदाम में उतारता था अनाज।
विस्तार…….
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जनपद में गरीबों को वितरित होने वाला राशन शासन के निर्देश के अनुसार सीधे कोटेदार के यहां न पहुंचा कर ठेकेदार मार्केटिंग मनोज के गोदाम में उतार रहा था। ग्रामीणों ने पूरे मामले की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
आपको बता दें कि, ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम सलोन की अगुवाई में प्रशासनिक टीम मौके पर रवाना कर दी। एसडीएम सलोन ने सभी अनाज कब्ज़े में लेकर उसकी बोरियों की गिनती कराने के बाद रिपोर्ट ज़िलाधिकारी को सौंप दी। जिलाधिकारी ने रिपोर्ट के आधार पर ट्रांसपोर्ट कंपनी, वाहन चालक, वाहन स्वामी और परिसर स्वामी के ऊपर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। ज़िलाधिकारी का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि, शासन स्तर से ज़िले में डोर स्टेप डिलीवरी योजना लागू है। इसके तहत एफसीआई से उठने वाला राशन सीधे कोटेदार तक पहुंचाए जाने की योजना है। इसका उद्देश्य घटतौली को रोकना है। डोर स्टेप डिलीवरी योजना लागू होने से पूर्व, एफसीआई से उठने वाला अनाज पहले मार्केटिंग गोदाम में उतारा जाता था। उसके बाद कोटेदार उसे खुद अपने साधन से उठाते थे जहां घटतौली की शिकायतें आती थी। इसी को रोकने के लिए शासन स्तर से डोर स्टेप डिलीवरी योजना शुरू की गई। जिसके तहत एफसीआई से उठाया गया अनाज सीधे कोटेदार के यहां पहुंचता है। जिससे बीच में उतारे जाने के चलते होने वाली घटतौली से निजात मिली थी। बीती रात मनोज नाम के ठेकेदार ने शासन के निर्देशों को धता बताते हुए डीह के मार्केटिंग गोदाम में गेहूं उतारा तो ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।