
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: एसके इंडिया न्यूज़ वेब पोर्टल (SK India news) पर बीएसएनएल सेवाओं की बदहाली के मामले को लेकर छपी खबर का व्यापक असर हुआ है। जबकि खबर छपने के बाद बीएसएनल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की कुंभकरणी नींद खुल गई, और आनन-फानन में बीएसएनएल का तंत्र महराजगंज क्षेत्र में सेवाओं की बदहाली को ठीक करने में जुट गया। हालत यह रहे कि, हफ्तों से बंद पड़े एसएनएल की मोबाइल सेवाएं आज शुरू हो गई और बीएसएनल का इंटरनेट में भी सुधार लाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञ लग गए हैं। 50,000 उपभोक्ताओं को फायदा हो रहा है।
आपको बता दें कि, बीएसएनल के महराजगंज एसडीओ गौरव सिंह ने बताया कि, बिजली जाने की स्थिति में बीएसएनएल पर नेटवर्क आना बंद हो जाता है, इसके लिए भी जनरेटर सेट लगे होने के बावजूद पर्याप्त डीजल और लगी बैटरियां बैकअप नहीं दे पाती हैं। इसके लिए भी उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, मऊ क्षेत्र में भी बीएसएनएल की सेवाओं को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की सेवाओं का अच्छा लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी बताया कि, इंटरनेट सेवाओं में अभी भी कुछ तकनीकी कमी है, जिसको मंगलवार देर शाम तक ठीक कर लिया जाएगा, और उसके बाद यह भी सेवाएं पूरी तरह बहाल हो जाएगी।
उधर एसके इंडिया न्यूज़ (SK India news) के प्रयास को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं भाजपा नेता विद्यासागर अवस्थी एडवोकेट, सिंह ट्रेडर्स के प्रोपराइटर राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, मऊ बाजार के अग्रणी व्यवसाई अजय गुप्ता, लवलेश कुमार पांडेय, रामू शुक्ला, चंद्रपाल यादव, हरिशंकर शुक्ला, विवेक कुमार पांडेय, संतलाल लोधी, सुशील चंद्र बाजपेई, शैलेंद्र प्रताप उर्फ राहुल साहू, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकांत त्रिपाठी, जगदीश सिंह गहलोत आदि ने (SK India news) एसके इंडिया न्यूज़ के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की है।