
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दबंग द्वारा पड़ोस के गांव में घर के अंदर सो रही 13 वर्षीया लड़की को जबरन उठाकर ले जाने तथा झाड़ के पीछे उसके कपड़े उतार देने के मामले में भुक्तभोगी लड़की की मां द्वारा आरोपी के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस बड़ी घटना को कोतवाल श्याम कुमार पाल ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, पीड़िता अपने घर में सो रही थी। परिवार के अन्य लोग भी बाहर सो रहे थे, तभी पड़ोस के कपूरपुर मजरे हलोर के रहने वाले महेश पुत्र हरिश्चंद्र घर में अंदर घुस गया और लड़की को जबरन उठाकर घर के पास ही एक झाड़ के पीछे ले जाकर उसके कपड़े उतारने लगा। लड़की द्वारा चिल्लाने पर आरोपी लड़की को छोड़कर भाग निकला।
इस मामले में लड़की की मां ने महराजगंज कोतवाली पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का व्योरा देते हुए तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने आनन-फानन मुकदमा दर्ज करके आरोपी के घर पर छापा मारा और आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाल श्याम कुमार पाल का कहना है कि, मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।