
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: सीएचसी महराजगंज क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदोई में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 62 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाई दी गई।
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पुरुष मरीजों की संख्या 18, महिलाएं 27 और 17 बच्चो के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें से 7 मरीज सांस की बीमारी से ग्रसित, 14 मरीज पेट संबंधी वहीं 5 मरीज बुखार के रहे।
इसके अलावा दो गर्भवती महिलाएं, 8 मरीज चर्म रोगी तथा 26 अन्य सामान्य रोगी आये, जिनका उपचार किया गया और निशुल्क दवाएं दी गई।
इस मौके प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलम, दंत चिकित्सक डॉक्टर सहिफ़ा बेगम, आरबीएसके चिकित्सक डॉक्टर अनुज सिंह, फार्मासिस्ट सुनील कुमार, आयुष फार्मासिस्ट अशोक कुमार, प्रयोगशाला सहायक अमर सिंह, एएनएम साधना, स्टाफ नर्स संविदा श्रुति भट्ट और आशा मौजूद रही।