
सार……..
⭕ भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति में गुरु व शिष्यों के बीच जो मान व सम्मान की परंपरा चली आ रही है उस परंपरा के गुण हम सभी शिष्य अपने जीवन में ग्रहण करें-मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)।
विस्तार……..
शिवाकांत अवस्थी
महाराजगंज/रायबरेली: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयोजकत्व में ब्लॉक सभागार महराजगंज में गुरुवंदन एवं शिक्षक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने श्रेष्ठ सेवानेवृत शिक्षकों एवं राज्य स्तरीय पंचम योग प्रतियोगिता प्रथम 10 प्रतिभागियों में शालिनी पांडेय और जनपद में प्रथम निपुण विद्यालय बनाने वाले मोहम्मद रिजवान प्राथमिक विद्यालय खानापुर को अंग वस्त्र उढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह एवं श्रीमद्भागवत गीता व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि, समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा, सेवा, सहयोग, संस्कार और समर्पण के उद्देश्यों की स्थापना के लिए कार्य करता है।
मंत्री ने कहा कि, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति में गुरु व शिष्यों के बीच जो मान व सम्मान की परंपरा चली आ रही है उस परंपरा के गुण हम सभी शिष्य अपने जीवन में ग्रहण करें इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित किया गया है जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन में उन्हें आमंत्रित किए जाने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों का आभार जताया।
मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल पर अपने संबोधन में कहा कि, भाजपा शासनकाल के दौरान सभी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर ऊंचा हुआ है। उनकी सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था कर दी है। लगातार विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा अच्छे शिक्षकों की तैनाती के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि, उनकी सरकार बेसिक शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए लगातार अधिकारियों को भेजकर वहां की व्यवस्था का जायजा ले रही है। उन्होंने कहा कि, उन्हें गर्व है कि, उन्होंने भी परिषदीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की है और आज मंत्री के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने मौजूद गुरुजनों को प्रणाम करते हुए उन्हें अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह, श्रीमद्भागवत गीता और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया, और आशा जताई कि, शिक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी उपस्थित श्रेष्ठ सेवानिवृत्त गुरुजनों से प्रेरणा लेकर सभी अपने अपने विद्यालयों का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन बागीच ने किया। वहीं मंच का सफल संचालन स्वेता व आलोक द्विवेदी द्वारा किया गया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवेंद्र प्रताप सिंह बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव, विभाग प्रचारक राहुल, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतिनिधि शिवम तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू, राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, भोलू सिंह, प्रदीप सिंह चौहान, सतीश सिंह, शालिनी पांडेय सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय कुबना, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र अवस्थी, लव कुमार शर्मा, मधुकर सिंह, राकेश कुमार गौतम, हेमंत कुमार सिंह, देशबंधु चौरसिया, आलोक द्विवेदी, पंकज कुमार सिंह, विनोद कनौजिया, दीपांकर, नीलमा श्रीवास्तव, शिल्पी गुप्ता, मिथिलेश भास्कर, श्रीकांत यादव, राजेश कुमार, सुभाष कुमार सिंह, मोहित कुमार, गीता, पुनीत सिंह, छोटे लाल गौतम, राम लखन, शिव प्रताप सिंह, समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
समारोह का समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन बागीच द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए किया गया।