
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज तहसील के सभागार में नवागंतुक एसडीएम रजित राम गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 38 शिकायती पत्र आए। जिनमें सर्वाधिक राजस्व विभाग से 19, वहीं पुलिस विभाग से 9, विकास से संबंधित एक तथा अन्य विभागों से संबंधित 9 शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए। जिनमें से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
आपको बता दें कि, एसडीएम ने तहसील दिवस को शासन का मुख्य कार्यक्रम बताते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों को आगाह किया है कि, निश्चित समय सीमा में गुण दोष के आधार पर शिकायती पत्रों का निस्तारण करें, तथा इसकी सूचना शिकायत करने वाले व्यक्ति को अवश्य दी जाए, ताकि बार-बार वह शिकायतें लेकर समाधान दिवस में ना आए।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार, तहसीलदार अभिनव पाठक, नायब तहसीलदार ऋतुराज नागर, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, बीडीओ शिवगढ़ साबिर अहमद, अधिशासी अधिकारी महराजगंज अपर्णा मिश्रा, ईओ बछरावां/शिवगढ़ राम आशीष वर्मा, नंदनी वर्मा, एसडीओ विद्युत भैयालाल सहित तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
उधर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के आदेशानुसार तहसील महराजगंज में बने निशुल्क सहायता पटल पर प्राविधिक स्वयंसेवक स्वप्निल वर्मा, पम्मी देवी, दीक्षा, सरिता, दुष्यंत कुमार, जालीपा प्रसाद द्वारा उपस्थित रहकर निशुल्क प्रार्थना पत्र लिखा गया।