
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के पूरे सधई का पुरवा मजरे अतरेहटा के रहने वाले एक युवक के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा काल कर जान माल की धमकी दी गई है, डरे सहमे युवक द्वारा कोतवाली पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र पूरे सधई मजरे अतरेहटा के रहने वाले जीवन लाल पुत्र संत लाल ने पुलिस को बताया कि, बीते बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल फोन पर काल करके उसे जान से मार देने की धमकी दी है, पीड़ित ने बताया कि, वो डरा और सहमा हुआ है, तथा उसकी जान का खतरा है।
पुलिस ने मिली तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया है, कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि, मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, जल्द ही खुलासा होगा।