
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने दो युवकों पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है, मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि, उसकी नाबालिग 15 वर्षीया लड़की को पूरे सुखई का पुरवा मजरे पाली गांव के रहने वाले नीरज कुमार एवं धीरज कुमार पुत्रगण छेद्दू द्वारा बहला-फुसलाकर दिनांक 9 जुलाई 2023 को कहीं भगा ले गए हैं, मामले में कोतवाल महराजगंज श्याम कुमार पाल ने बताया कि, घटना 5 दिन पूर्व की है, वादिनी द्वारा आज शुक्रवार को तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जल्द ही नाबालिग युवती को बरामद कर लिया जाएगा।