
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: सरकार की मंशा अनुसार अब मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ मंडल के प्रत्येक जनपदों में जनता दर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में रायबरेली में 18 जुलाई को जनता दर्शन का आयोजन होगा। इस जनता दर्शन में आमजन की दैनिक जीवन से जुड़ी विभिन्न समस्याएं जिनमें बिजली, पानी, सड़क, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, जल निकासी, दैवी आपदा, वरासत, सार्वजनिक भूमि पर अनधिकृत कब्जा, भूमि विवाद, विभिन्न प्रकार की पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित मामले सुने जाएंगे।
आपको बता दें कि, जनता दर्शन प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को मंडल के किसी एक जिले में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होगा। इसका आयोजन प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे के मध्य होगा। समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापरक निर्धारित समयावधि में अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए किया जाएगा।