
सार………
⭕ जिलाधिकारी ने ली भूजल सप्ताह की बैठक।
विस्तार……..
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भूजल सप्ताह की बैठक बचत भवन सभागार में की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि, बारिश के इस मौसम में लोगों को जल का संचयन करने के लिए जागरूक किया जाए। अनावश्यक जल को बर्बाद न किया जाए। जिन ब्लॉकों में जलस्तर नीचे चला गया वहां पर वृक्षारोपण करके और लोगों को जागरूक करके जल स्तर बढ़ाया जाए।
आपको बता दें कि, जिलाधिकारी ने कहा कि, किसानों को जागरूक करके बड़ी-बड़ी मेड़बंदी करी जाए जिससे कि, वर्षा के जल को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से कहा जाए कि, जल को बेवजह बर्बाद ना करें। वाटर हार्वेस्टिंग के लिए लोगों को जागरूक करें।
जल की एक एक बूंद बचाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिससे कि हम अपने आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित वातावरण दे सकें। बैठक में जल विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।