
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत माटीकला टूल किट्स वितरण रोजगार योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 45 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माटीकला से जुडे हुये प्रजापति (कुम्हार) जाति के व्यक्तियों को माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत व प्रशिक्षित कारीगरों को माटीकला व माटी शिल्पकला के विद्युत चालित चाक निःशुल्क वितरण किया जाना है। उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें।
आपको बता दें कि, जिला उद्योग अधिकारी ने बताया है कि, योजना के अन्तर्गत उद्यम संचालित एवं टूल किट्स प्राप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो, वे अपना आवेदन कार्यालय से प्राप्त कर 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड, बैंक पास बुक के साथ आनलाईन/ऑफलाईन आवेदन पत्र पूर्ण कर 24 जुलाई 2023 तक किसी भी कार्यालय दिवस में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। आनलाईन वेबसाईट- upmatikalaboard.in पर कर सकते है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि, माटीकला कारीगरो के आकड़ा संग्रह सूची में आवेदक का नाम सम्मिलित होना अनिवार्य है। आवेदन पत्रो के सापेक्ष लक्ष्य 45 पात्र अभ्यार्थियो का चयन मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली के अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित चयन कमेटी के द्वारा किया जायेगा। तदोपरान्त चयनित लाभार्थियों को उ0प्र0 माटीकला बोर्ड मुख्यालय लखनऊ से विद्युत चलित चाक आपूर्ति/प्राप्त होने पर नियमानुसार वितरित कराया जायेगा। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से निम्न मोबाईल नं0 7408410810 तथा मोहित गुप्ता सहायक अनुदेशक के मोबाईल नं0 8423259390 से सम्पर्क किया जा सकता है।