
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिला प्रशासन ने अतिवृष्टि/आंधी तूफान, ओलावृष्टि तथा आकाशीय विद्युत के दौरान जनपद वासियों से घर के अंदर रहने, खिड़की दरवाजे बंद रखेंने, यात्रा न करने, सुरक्षित स्थानों पर रहने, जर्जर मकानों तथा पेड़ों के नीचे आश्रय न लेने, विद्युत उपकरणों को बंद रखने, नदी तालाब आदि के पास न जाने, विद्युत सुचालक वस्तुओं से दूर रहने हेतु सावधानी बरतने को कहा है।
आपको बता दें, जिला प्रशासन ने जनपद वासियों से अपील की है कि, रेडियो, समाचार पत्रों तथा टीवी के माध्यम से मौसम की विभिन्न जानकारी लेते रहे। साथ ही मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी हेतु मौसम एप, अतिवृष्टि की जानकारी हेतु मेघदूत एप तथा आकाशीय विद्युत की जानकारी के लिए दामिनी एप का सहारा लिया जा सकता है।