
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: एक तरफ सरकार जहां शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तमाम तरह की नई-नई योजनाओं को लाकर विभाग को आधुनिक बना कर गुडवत्ता परक शिक्षा देने का प्रयास कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ उनके ही कारिंदे इन प्रयासों को पलीता लगाने में लगे है। जिसके कारण सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। ताजा मामला महराजगंज ब्लांक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जमुरावां का है। जहां खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव के निरीक्षण में 5 शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित शिक्षकों से खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि, स्पष्टीकरण संतोषजनक ना होने पर सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, 5 से 31 जुलाई के बीच निर्धारित विशेष निरीक्षण अभियान को जनपदीय अधिकारियों द्वारा महत्व प्रदान किया जाए। साथ ही अभियान के प्रगति की सूचना पाक्षिक रूप से 15 जुलाई तथा 31 जुलाई को अनिवार्य रूप से राज्य परियोजना कार्यालय के साथ-साथ मध्यान भोजन प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया है। इसी के तहत खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने महराजगंज ब्लॉक क्षेत्र के जमुरावां कंपोजिट विद्यालय समेत कैड़ावां कंपोजिट विद्यालय, थरि प्राथमिक विद्यालय, माझगांव प्राथमिक विद्यालय, जमोलिया प्राथमिक विद्यालय आदि का निरीक्षण किया, इस दौरान प्राथमिक विद्यालय जमुरावां में 13 शिक्षकों के सापेक्ष 5 शिक्षक अनुपस्थित मिले, यहां दो अनुदेशक इंद्रेश, ज्ञानेंद्र के अलावा 4 शिक्षामित्र दिनेश कुमार, रीता सिंह, मंजू देवी, ललिता मिश्रा समेत 7 अध्यापक पठन-पाठन का कार्य देखते हैं।
इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने कैड़ावा कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां कुल सात के सापेक्ष 1 शिक्षा मित्र रमेश चंद्र उपस्थित मिले, दूसरी कमला शुक्ला छुट्टी पर थी, जबकि इंचार्ज प्रधानाध्यापक बिंधा प्रसाद, रामप्रताप निर्मल, विकास कुमार, देवेंद्र सिंह और मोहनलाल मौर्य अनुपस्थित मिले। यहां 2 शिक्षामित्र और 5 अध्यापक पठन-पाठन का कार्य देखते हैं। निरीक्षण के दौरान ही इंचार्ज प्रधानाध्यापक बिंधा प्रसाद, रामप्रताप निर्मल और विकास कुमार विद्यालय में उपस्थित हो गए थे। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने प्राथमिक विद्यालय थरि का निरीक्षण किया यहां भी कुछ शिक्षक अनुपस्थित मिले।
निरीक्षण के क्रम में प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय माझगांव और प्राथमिक विद्यालय जमोलिया का भी निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित मिले।
मामले में जब खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के अनुपालन में उनके द्वारा बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हुआ तो सभी अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इनसेट:-
जहां योगी सरकार द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वहीं महराजगंज ब्लांक के कुछ शिक्षको का स्कूल से गायब रहना व समय से स्कूल नहीं आने को लेकर चर्चा बना रहता है। जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी रहती है, परंतु क्षेत्रीय लोगों और अभिभावकों द्वारा बार-बार शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। जिससे ऐसे शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं। अभिभावकों का कहना है कि, उच्चाधिकारियों की मिली भगत से ही शिक्षक स्कूल से गायब रहते हैं। जिसके कारण बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना पढ रहा है। जिससे काफी खर्च पड़ता है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई होती तो प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ाना पढ़ता। जहां सरकार शिक्षा पर पानी की तरह पैसा बहा रही है। वहीं शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारियों के कारण बच्चों का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है।